Amritpal Singh : आत्मसमर्पण या गिरफ़्तारी, कैसे पहुंची पुलिस अमृतपाल तक? 18 मार्च से अब तक की कहानी….

नेशनल डेस्क, तोपचंद : Amritpal Singh : खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब देख चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर सुबह से ही सुर्खियां बनी हुई है। पिछले 36 दिनों से पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को हर कोने कोने में तलाश कर रही थी, मगर कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। अमृतपाल पुलिस के हिरासत में है इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या अमृतपाल ने सरेंडर किया या पुलिस ने उसे धर दबोचा। हालांकि अमृतपाल पर भगोड़े होने का टैग लग चुका है। क्योंकि लंबे समय से अमृतपाल पुल से बचता फिर रहा था।

Fire in train : सुबह 6:35 पर Ratlam Demu Train में लगी भीषण आग, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

क्या हुआ सुबह 6 बज कर 45 मिनट पर

पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि कर दी है की भगोड़ा अमृतपाल पुलिस की हिरासत में हैं. उन्होंने साफ किया कि अमृतसर पुलिस और इंटेलिजेंस पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया है। एनएसए के तहत गिरफ्तारी हुई है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि गुरुद्वारे के अंदर क्या हुआ उन्हें इस बारे का कुछ पता नहीं है।

18 मार्च से फरार भगोड़ा अब पकड़ाया !

अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जिस दिन पंजाब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। अमृतपाल सिंह के करीबी पापलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद 11 अप्रैल को असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल ले जाया गया था।

अमृतपाल सिंह के साथियों को पंजाब से बाहर तबादला कर दिया गया था जब केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने संभावित जेलब्रेक और 11 मार्च को अजनाला की घटना को दोहराने पर चिंता जताई थी।

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी और लंबे समय से फरार होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कभी ऐसा हो।”

पंजाब और दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त अभियान में 18 अप्रैल को ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के दो और सहयोगियों को पंजाब के मोहाली में गिरफ्तार किया गया था।

15 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने उसके करीबी सहयोगी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद से गिरफ्तार किया।

कट्टरपंथी नेता को “भगोड़ा” घोषित किया गया था, जबकि वह मार्च में पहले ही भाग गया था।

अमृतपाल के समर्थकों द्वारा 23 फरवरी को अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोलने के लगभग तीन सप्ताह बाद यह कार्रवाई हुई, जिसमें उनके एक सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग की गई थी।

असम के डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा

बताया जा रहा है कि अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा। डिब्रूगढ़ में उससे पूछताछ की जाएगी। अमृतपाल को हिरासत में लिए जाने की तस्वीर भी सामने आई है। समचार एजेंसी एएनआई ने अमृतपाल की ताजा तस्वीर ट्वीट की है।

Amritpal Singh: पकड़ा गया भगोड़ा अमृतपाल, भिंडरावाला के गांव से हुआ गिरफ्तार, असम के लिए रवाना हुई पंजाब पुलिस

गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारा जाना क्या आत्मसमर्पण करने की तयारी थी ?

अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी से पहले रोडेवाला गुरुद्वारा में देखा गया था। इसके बाद मुक्तसर पुलिस उसे अपने साथ ले गई। ये वीडियो रविवार तड़के चार बजे का बताया जा रहा है। मगर अब इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या अमृतपाल सिंह आत्मसमर्पण की इरादे से गुरुद्वारे पहुंचा था ? क्योंकि लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण कर सकता है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई थी, मगर अचानक से आज सुबह खबर निकल कर आए अमृतपाल गुरुद्वारे में उसके बाद उसे रेस्ट कर लिया गया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त