CG Mausam Alert: 18 घंटों के लिए अलर्ट जारी, उड़ सकते है घरों के छप्पर, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील

तोपचंद, रायपुर। CG Mausam Alert: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। चिलचिलाती धूप के बीच अभी आसमान में बादल छाएं हुए है। अब रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले 18 घंटों के दौरान बारिश और तेज हवाओं के लिए अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Raipur: दर्द ने छुड़ाया स्कूल, अंबेडकर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग ने लौटाई आस

CG Mausam Alert: Alert issued for 18 hours: जारी अलर्ट के अनुसार कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से भारी बारिश, बिजली गिरने, अंधड़ चलने और ओले गिरने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही लोगों को सावधान रहने भी कहा गया है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम, रायगढ़, कोरबा, कांकेर और कोंडागांव जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में इन जिलों में तेज अंधड़ के साथ बिजली गिर सकती है और बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Snowfall in Kedarnath: भारी बर्फबारी के बीच रोकी गई केदारनाथ धाम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

लोगों से की ये अपील

अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने कहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि,

  • घास फूस की झोपड़ियों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान हो सकता है।
  • घर के छप्पर उड़ सकते हैं।
  • अधूरे बंदे धातु की चादर उड़ सकती हैं।
  • पेड़ों के नीचे आश्रय ना लें।
  • गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रय की तलाश करें। अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उखडू बैठ जाएं।
  • बिजली इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग ना करें।
  • बिजली की लाइनों से दूर रहें।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त