नेशनल डेस्क, तोपचंद। एयर इंडिया के एक पायलट को अपनी महिला फ्रेंड को कॉकपिट में घूमाना महंगा पड़ गया. घटना 27 फरवरी की है. दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट पर कॉकपिट में अपनी महिला दोस्त को सैर कराने को लेकर डीजीसीए उनके खिलाफ सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन कर करने का केस दर्ज किया है. साथ ही डीजीसीए ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. घटना को लेकर एयरलाइन के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि एयर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिति गठित की है.
रिपोर्ट के अनुसार
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट पर आरोप है कि उसने कॉकपिट को लिविंग रूम जैसा बनाकर रख दिया. वह अपनी महिला मित्र के स्वागत के लिए केबिन क्रू को पहले से निर्देश दे चुका था. पायलट पर ये भी आरोप है कि उसने अपनी मित्र को बिजनेस क्लास में खाना खिलवाया था. इस मामले में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने अपनी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
क्रू मेंबर की शिकायत के अनुसार
पायलट ने केबिन क्रू से पूछा था कि क्या बिजनेस क्लास में खाली सीटें हैं? क्योंकि उसकी दोस्त इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रही थी. पायलट चाहता था कि उसे अपग्रेड किया जाए. क्रू मेंबर ने उन्हें सूचित किया कि कोई सीट खाली नहीं है, तब पायलट ने कॉकपिट में ही आरामदायक बिस्तर लगवा दिया. इसके अलावा उन्होंने वहां स्नैक्स और शराब का भी इंतजाम करने को कहा.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें