Kedar Yog 2023: 500 साल बाद इन 3 राशियों के लिए सबसे शुभ समय, ‘केदार योग’ क्यों है खास ? यहां जाने

Kedar Yoga is auspicious for these 3 zodiac signs : ज्योतिष में कई दुर्लभ योग के बारे में बताया गया है। उन्हीं में से एक है केदार योग। 23 अप्रैल को केदार योग का निर्माण हो रहा है। यह योग बहुत ही दुर्लभ माना गया है क्योंकि यह वर्षों में बनता है। इस योग को बहुत ही शुभ माना जाता है। आओ जानते हैं कि क्या है केदार योग, कैसे बनता है यह योग और किन राशियों को मिलेगा इससे फायदा।

क्या होता है केदार योग?

Kedar Yoga is auspicious for these 3 zodiac signs जब कुण्डली में सातों ग्रह किन्हीं चार राशियों में हों तो केदार योग बनता है. इस योग में जिस व्यक्ति का जन्म हुआ हो, वह व्यक्ति भूमि भवन से युक्त होता है. अपनी मेहनत से वह अपनी अचल संपति में वृ्द्धि करने में सफल रहता है.

इन 3 राशियों के लिए शुभ (Kedar Yoga is auspicious for these 3 zodiac signs)

मेष राशि- (Aries-)

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 23 अप्रैल को मेष राशि के लग्न भाव में सूर्य, बृहस्पति, राहु और बुध विराजमान रहेंगे. जबकि दूसरे भाव में शुक्र और तीसरे भाव में मंगल और चंद्रमा स्थित रहेंगे. साथ ही ग्यारहवें भाव में न्याय देव शनि बैठे होंगे. ग्रहों की यही स्थिति केदार योग का निर्माण कर रही है.

सिंह राशि- (Leo)

सिंह राशि वालों की कुंडली में सप्तम, नवम, दशम, और लाभ स्थान पर ये 7 ग्रह मौजूद रहने वाले हैं. सोच-समझकर किए गए प्रत्येक कार्य में आपको सफलता और लाभ मिलेगा. जल्द ही नौकरी से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति, वेतन वृद्धि, या फिर मनचाही पोस्टिंग भी मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा बढ़त पर रहेगा. आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां कम होंगी.

धनु राशि- (Sagittarius-)

धनु राशि वालों की कुंडली के तीसरे, पांचवें, छठे, और सातवें भाव में यह सातों ग्रह मौजूद रहेंगे और केदार योग का निर्माण करेंगे. ऐसे में आपके लिए यह समय प्रॉपर्टी में निवेश के लिहाज से बहुत शुभ रहने वाला है. इस दौरान निवेश की योजनाएं ओपको लंबे समय तक लाभ देंगी. आर्थिक मोर्चे पर मजबूती आएगी. आमदनी में वृद्धि होगी. खर्चों पर लगाम रहेगी. साथ ही, कोर्ट कचहरी या वाद-विवाद से जुड़े मामलों में राहत मिलेगी.

.

.

.

.

.

.

.

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। TOPCHAND.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त