फर्जी डिग्री मामलाः KTU के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली के खिलाफ FIR दर्ज

तोपचंद, रायपुर। FIR lodged against Dr. Shahid Ali: छत्तीसगढ़ का कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Kushabhau Thakre Journalism University) आए दिनों विवादों से घिरा रहता है। कभी किसी छात्रा से छेड़छाड़ का मामला हो या कभी किसी शिक्षक पर फर्जी डिग्री का आरोप कोई ना कोई मामला यूनिवर्सिटी के साथ आए दिन सुर्खियों में रहता है।

FIR lodged against Dr. Shahid Ali: अब ऐसे में लंबे समय से पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ. शाहिद अली ( Dr. Shahid Ali) पर फर्जी दस्तावेज और डिग्री का आरोप लग रहा था, यह मामला फिर से तूल पकड़ चुका है और मामला थाने तक जा पहुंचा है। डॉ. शाहिद अली के खिलाफ थाने में 420 समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समयः अब 7 से 11 बजे और 11 से 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (KTU) के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल ने डॉक्टर शाहिद अली के खिलाफ यह शिकायत की है। डॉक्टर शाहिद अली पर आरोप है कि वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कूटरचित और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए हैं। इस शिकायत पर मुजगहन थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि डॉक्टर शाहिद अली ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का उपयोग करके विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर पद (Associate Professor Post) हासिल किया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उनके दस्तावेजों के जारीकर्ता संस्थानों के साथ ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से मिले प्रमाण पत्र की असलियत की पुष्टि की जा सकती है। शिकायतकर्ता नहीं है दावा भी किया है कि वह सारे दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे।

ये भी पढ़ें: CG Breaking : Forest Department के ये तीन अधिकारी बनाए गए PCCF , मिला प्रमोशन

दो एसोसिएट प्रोफेसर की लड़ाई!

यह भी बात कोई नया नहीं है पिछले लंबे समय से दो एसोसिएट प्रोफेसर के बीच ही विवाद चलता रहा है। सूत्रों की माने तो विश्वविद्यालय में एक एसोसिएट प्रोफेसर से दूसरे एसोसिएट प्रोफेसर को जब पद दिया गया था तब भी इस तरह के विवाद देखने को मिले थे। हालांकि कुछ कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल और एसोसिएट प्रोफेसर शाहिद अली के बीच मनमुटाव चलता आ रहा है। जिसका खामियाजा विश्वविद्यालय को भुगतना पड़ता है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त