सिर्फ एक थप्पड़ की गूंज से बिखर गया था इस एक्ट्रेस का करियर , 700 से ज्यादा फिल्मों किया काम

ENTERTAINMENT DESK, TOPCHAND: Lalita Pawar Birth Anniversary : ललिता पवार एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी और मराठी सिनेमा में काम किया। उनका जन्म 18 अप्रैल, 1916 को इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था और उन्होंने कम उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह अपने पूरे करियर में 700 से अधिक फिल्मों में दिखाई दीं, जिसकी शुरुआत 1928 में मूक फिल्म “राजा हरिश्चंद्र” से हुई।

हर रोल में फिट थी एक्ट्रेस ललिता

Lalita Pawar’s career was shattered by just one slap : ललिता पवार के गुस्सैल रोल ने हर किसी का दिल जीती है, पर जिस किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है, वह रामयण के मंथरा का है. बॉलीवुड में खलनायिका बन ललिता पवार अपना अलग मुकाम बनाया था. ‘रामायण’ में भगवान राम के वनवास का कारण बनीं मंथरा को असल जिंदगी में कोई सजा मिली हो या न मिली हो, लेकिन रील लाइफ की इस मंथरा को खूब सजा मिली थी.आइए जानते हैं एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

दिलचसप रहा ललिता पवार का करियर

ललिता पवार फिल्मों में अपनी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं और भारतीय फिल्म उद्योग में एक प्रमुख चरित्र अभिनेत्री थीं। उसने सख्त सास से लेकर दुष्ट मातृसत्ता से लेकर दयालु माँ की आकृति तक कई तरह के किरदार निभाए। उनके कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शनों में “अनारी” (1959), “मिस्टर एंड मिसेज ’55” (1955), और “श्री 420” (1955) जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएँ शामिल हैं।

ललिता पवार को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें 1969 में पद्म श्री, भारत में चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शामिल है। 24 फरवरी, 1998 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में 81 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

Live in Relationship में हैं Shehnaaz Gill, पार्टनर का नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

भगवान दादा ने मारा थप्पड़

ललिता पवार फिल्मों में मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाहती थीं, लेकिन उनके साथ एक फिल्म की शूटिंग के दैरान कुछ ऐसा हुआ कि वह सपार्टिंग एक्टर बनकर रह गईं. साल 1942 में फिल्म ‘जंग- ए आजादी’ के दौरान को स्टार भगवान दादा ने उनको ऐसा थप्पड़ मारा था कि उनकी आंख ही खराब हो गई.

Lalita Pawar’s career was shattered by just one slap : इसके बाद अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां वह दो दिन तक कोमा में रही थीं। बाद में उन्हें फैशियल पैरालिसिस यानी चेहरे में लकवा मार गया था। इसके बाद करीब चार साल तक उनका इलाज भी चला, जिसके चलते अभिनेत्री ने पूरी तरह से फिल्मों से दूरी बना ली थी।

A slap ruined the career of veteran actress Lalita Pawar फेशिअल पैरालिसिस से उनकी एक आंख छोटी हो गई थी, जिसका उनके करियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। इस हादसे के बाद ललिता को इंडस्ट्री में नेगेटिव रोल मिलने शुरू हो गए और वह एक खलनायिका के रूप में मशहूर हो गईं। फिल्म में एक सीन था जहां भगवान दादा को ललिता पवार को थप्पड़ मारना था, लेकिन बदकिस्मती से उनका ये थप्पड़ ललिता की आंख पर लगा, जिस कारण उनकी आंख की नस फट गई, और करियर पर लग गया ग्रहण.

700 से ज्यादा फिल्मों किया काम

Lalita Pawar’s career was shattered by just one slap ललिता पवार का करियर काफी लंबा रहा है. उन्होंने 70 साल की उम्र में लगभग 700 से ज्याद फिल्मों में काम किया है. ललिाता पवार ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त
Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त