
तोपंचद, बिलासपुर। तेज रफ्तार हाइवा की चपेट मंे आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शव को नेशनल हाईवे में रखकर चक्काजाम कर दिया। साथ ही मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
Read More: Naxalite Attack on Vikram Mandavi: विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने की फायरिंग
घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सेमरताल निवासी गोवर्धन सूर्यवंशी बाइक से गतौरी आया था। दोपहर करीब एक बजे वह वापस गांव जा रहा था। तभी गतौरी ओवरब्रिज के नीचे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में गोवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई।

मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सेमरताल के लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकर देने की मांग की। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान शासन की ओर से दी जाने वाली तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए की जगह 45 हजार रुपए दिया गया। साथ ही उनकी मांगों पर शासन स्तर पर बातचीत करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ और रास्ता बहाल हुआ।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें