
तोपचंद, मुंगेली। BJP leader murdered in Mungeli: मुंगेली जिले में बीजेपी नेता शत्रुहन साहू की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपी कोई और नहीं बल्कि बीजेपी नेता का बेटा, बेटी, पत्नी और बहू ही है। मृतक बीजेपी नेता की पत्नी, 2 बेटे, 1 बेटी और बहू ने ही सिर पर फावड़े से वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि, पिछले दिनांे लोरमी में भाजपा नेता शत्रुहन साहू की हत्या हुई थी। शत्रुहन साहू गोड़खाम्ही मंडल के पिछड़ा वर्ग महामंत्री थे। चिल्फी पुलिस चौकी के गोल्हापारा गांव की घटना है। लोरमी पुलिस को पत्नी, बेटा, बेटी, बहू सहित पांच आरोपियों पर शक हुआ।
मिली जानाकारी के अनुसार, पुलिस जांच में फावड़े पर खून के धब्बे मिले थे। कार में भी खून के धब्बे थे, जिसके आधार पर परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। परिवार वालांे ने बताया कि शत्रुहन साहू शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था, जिससे वह परेशान हो गए थे। हमेशा मारपीट-गाली-गलौज करता था। उस दिन भी पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। आक्रोश में आकर मृतक के बेटे ने उसकी हत्या कर दी और परिवार वालों की मदद से लाश को ठीकाने लगा दिया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें