April 17 to 23 Weekly Horoscope: इन राशियों को इस हफ्ते मिलेगा लाभ, जानिए कैसा रहेगा आपके भविष्य

April 17 to 23 Weekly Horoscope | Weekly Horoscope: यहां हम आपको 17 से 23 अप्रैल 2023 तक के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताएँगे. इस सप्ताह चंद्रमा और गुरु की स्थिति बदल रही है। चंद्रमा 17-18-19 अप्रैल को मीन राशि में गोचर करेगा, 20-21 अप्रैल को मेष राशि में और 22-23 अप्रैल को वृष राशि में गोचर करेगा। गुरु 22 अप्रैल को मीन राशि से निकल कर 23 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेगा।

मेष- ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका व्यापार में एक नए ऊँचाई पर होगा साथ बहुत से बातें आपको समझ आएंगी। मोटिवेशनल स्पीकर के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल मिथुन राशि में गोचर कर रहा होगा। कुछ समय से आप जो अपने व्यापार पर मेहनत कर रहे थे उसका फल आपको अब मिलना शुरू हो जाएगा साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान और अधिक होगा। ये सप्ताह मोटिवेशनल स्पीकर, सामाजिक कार्य और ऑनलाइन के कामों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। नए व्यापार शुरू करने के अवसर भी मिलेंगे और आपका नया व्यापार शुरू भी हो जाएगा।

शुभ दिनः- मंगलवार और गुरुवार

शुभ तिथि- 18 व 20

वृषभ:- सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा होगा साथ में इस सप्ताह आपका कोई नया व्यापार शुरू होने के योग बने हुए है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र आपकी खुद की राशि में गोचर कर रहा होगा। इस समय आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपके जो बड़े काम रुके हुए थे वो अब पूरे हो जाएगा साथ में साझेदारी वाले कमो में भी अच्छी सफलता मिलेगी। आपका व्यापार दिन प्रति दिन और बढ़ेगा। इस समय आपका मानसिक कास्ट भी ख़त्म हो जाएगा। इस समय आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

शुभ दिनः- बुधवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 19 व 21

मिथुन:- ये सप्ताह आपके लिए ख़ुशहाली लेकर आएगा। इस समय आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा क्यूँकि आपका राशि स्वामी बुध मेष राशि सूर्य और 23 से गुरु भी आपके साथ ही गोचर करेगा। इस समय तेल, कपड़ों, दवाई, प्रिंटिंग और लाल चीज़ से रिलेटेड काम में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। निवेश के बहुत अच्छे योग हैं। इस समय आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा साथ में अगर आपकी कोई पुरानी बीमारी चल रही है तो वो इस सप्ताह आपकी बीमारी ख़त्म होने के योग हैं। आपका मन थोड़ा बहुत विचलित रह सकता है। यात्रा का योग बन रहा है।

शुभ दिनः- गुरुवार और शनिवार

शुभ तिथि- 20 व 22

साल 2022-23 वित्त वर्ष में Indian Railway ने किया इतने लाख करोड़ का रिकार्ड राजस्व दर्ज

Weekly Horoscope.


कर्क:- ये सप्ताह आपके लिए अच्छी रहेगा। इस समय आपकी आमदनी भी अच्छी होगी और साथ में आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा लेकिन थोड़ा स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा क्यूँकि आपका राशि स्वामी चंद्रमा 17-18-19 को मीन राशि पर, 20-21 को मेष राशि में और 22-23 को वृष राशि में गोचर करेगा। इस समय आपको अपने स्वस्थ का बहुत ध्यान रखना होगा क्यूँकि इस समय आपको पेट और हाँड़ियों में कोई दिक़्क़तें हो सकते हो सकती है। घर में भी ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा होगा। इस सप्ताह आपको बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे नया व्यापार शुरू करने के लिए और साथ में इस सप्ताह आप नया व्यापार शुरू करने के अच्छे योग बने हुए है।

शुभ दिनः- सोमवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 17 व 21

सिंह:– सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा साथ में रुके हुए पैसे भी आएगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी सूर्य, मेष राशि में बुध के साथ और 23 से गुरु के साथ भी गोचर करेगा। इसका ये अर्ध हुआ की इस समय आपका जगह परिवर्तन का योग बन सकता है। साथ ही रुके हुए पैसा भी वापिस आना शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही आपके हाथ में पैसे रहने शुरू हो जाएगा। पहले कुछ समय से जो आपका मन ख़राब चल रहा है वो अब धीरे-धीरे सही होना शुरू हो जाएगा। साथ ही मानसिक तनाव भी ख़त्म होगा। आपका व्यापार बहुत अच्छा होगा साथ में जो लोग फ़ैक्टरी लाइन से जूड़े हुए है उनके लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा। सरकारी कमो में भी आप को अच्छी सफलता मिलने के योग है।

शुभ दिनः- बुधवार और गुरुवार

शुभ तिथि- 19 व 20

कन्या:- सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा साथ में रुके हुए पैसे भी आएगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध मेष राशि में सूर्य के साथ और 23 से गुरु भी आपकी राशि में गोचर करेगा। इसका ये अर्ध हुआ की इस समय आपका जगह परिवर्तन का योग बन सकता है। साथ ही रुके हुए पैसा भी वापिस आना शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही आपके हाथ में पैसे रहने शुरू हो जाएगा। पहले कुछ समय से जो आपका मन ख़राब चल रहा है वो अब धीरे-धीरे सही होना शुरू हो जाएगा। साथ ही मानसिक तनाव भी ख़त्म होगा। आपका व्यापार बहुत अच्छा होगा साथ में जो लोग फ़ैक्टरी लाइन से जूड़े हुए है उनके लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

तुला:- ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा रहेगा और जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब चल रहा था उनका स्वास्थ्य अब अच्छा रहेगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र आपकी पहली राशि वृष में गोचर कर रहा होगा जो की आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। इस समय आप अपने व्यापार और कमो में पूरा व्यस्त रहोगे। व्यापार से रिलेटेड जो भी परेशानी हो रही है वो खत्म होने के योग है। इस समय आपका कोई शुभ काम रुका हुआ है तो वो इस समय पूरा हो जाएगा। व्यापार शुरू करने के अच्छे अच्छे अवसर मिलेंगे। निवेश के लिए बहुत अच्छे योग बने हुए है। इस समय जो लोग प्रोफेशनल लाइफ़ में है उनकी लाइफ़ बहुत अच्छे से सेट होना शुरू हो आएगी।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

वृश्चिक:– ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। पिछले कुछ समय से जो आपका मन और स्वास्थ्य खराब चल रहा था वो अब ठीक हो जाएगा। क्योंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल मिथुन राशि में गोचर कर रहा होगा। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा रहेगा। जो भी छोटी मोटी परेशानी चल रही है वो अपने आप दूर हो जाएगी। इस समय आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा साथ में अगर आपकी कोई पुरानी बीमारी चल रही है तो वो बीमारी अब ख़त्म होने के योग है। पिछले कुछ समय से आपको जो भी मानसिक कास्ट चल रहा है, वो अब अपने आप दूर हो जाएगा। खाने पीने, कपड़ों और फ़ैक्टरी के कमो से रिलेटेड कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। नए व्यापार शुरू होने के अच्छे योग है। आपके रुके हुए काम भी बनना अब शुरू हो जाएगा। रुकी हुई प्रॉपर्टी बिकने के योग है।

शुभ तिथि- 19 व 21

धनु:- सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और साथ बहुत से रुके हुए काम भी बनेंगे। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु आपकी खुद की राशि मीन में गोचर कर रहा होगा लेकिन 23 से गुरु मीन से निकलकर मेष में सूर्य और बुध के साथ गोचर करेगा। इस सप्ताह आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा। अनाज, फ़र्निचर, शेयर ब्रोकर और प्रिंटिंग के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। सरकारी कामों में भी अच्छी सफलता मिलने के योग है। इस समय आपका कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो वो इस सप्ताह

शुभ दिनः- बुधवार और गुरुवार

शुभ तिथि- 19 व 20

मकर:- ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय आपके बहुत से रुके हुए काम बनने वाले है और साथ में इस समय आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। क्योंकि आपका राशि स्वामी शनि आपकी दूसरी राशि कुम्भ में गोचर कर रहा होगा। इस समय आपके बहुत से रुके हुए काम बनेंगे जेसे की किसी की प्रॉपर्टी रुकी हुई है, कोई काम रुका हुआ है या किसी से पैसे लेना वाले है और भी जो काम रुके हुए है आपके वो काम बने के योग है। साथ पिछले कुछ समय से आपके स्वास्थ्य में जो भी तकलीफ़ चल रही थी वो अब सब तकलीफ़ ख़त्म हो जाएगी। आपका व्यापार अच्छा रहेगा साथ में अब साझेदारी वाले कमो में भी आपको अच्छी सफलता मिलना के योग है। इस समय आपका जो भी मनमुटाव चल रहा वो इस समय दूर हो जाएगा। प्रिंटिंग, बुक, प्रॉपर्टी के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

कुम्भ:- सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपकी लगभग सारी मुश्किलें ख़त्म हो जाएगी और आपका स्वास्थ्य भी एक दुम ठीक रहेगा क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि आपकी ख़ुद की राशि कुम्भ में ही गोचर कर रहा होगा। आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा साथ में अगर आपको कोई बड़ी बीमारी चल रही है तो वो इस समय दूर होने के योग है। इस सप्ताह आपका व्यापार दिन प्रति दिन और बढ़ता रहेगा। नए व्यापार में निवेश करने के बहुत अच्छे योग बने हुए है। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। शेर बाज़ार में निवेश करने के बहुत अच्छे योग है। इस समय लोहे, प्लाईवुड, सोना और प्रिंटिंग के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। रुके हुए पैसे और रुके हुए काम भी बनना शुरू हो जाएगा।

शुभ दिनः- गुरुवार और शनिवार

शुभ तिथि- 20 व 22

मीन:– ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा चल रहा होगा। इस समय आपका राशि स्वामी गुरु आपकी खुद की राशि में गोचर कर रहा होगा लेकिन 22 से गुरु मीन से निकलकर 23 से मेष राशि में सूर्य और बुध के साथ गोचर करेगा। इस समय आपका मन बहुत प्रसन्न रहेगा और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा, समाज में आपका मान-समान बहुत बड़ेगा। घर में भी ख़ुशी का वातावरण रहेगा। नए प्रॉपर्टी लेने के बहुत अच्छे योग बने हुए है साथ में अगर किसी की प्रॉपर्टी रूकी हुए है तो वो अब बिक जाएगी। बुक, स्टेशनरी, फ़ैक्टरी और प्रिंटिंग के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त