
रायपुर, तोपचंद : छत्तीसगढ़ में बेमेतरा कांड के बाद हेट स्पीच को लेकर हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा चल रहा है। एक तरफ कांग्रेस भाजपा नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत करने पहुंचती है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपाई भी इसका पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल सिविल लाइन थाना पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन शर्मा और पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कई कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे.
सिविल लाइन थाने के बाहर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेश मूणत क्यों रो रहे ?
एक वीडियो सोशल मेडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत हाथ जोड कर रोते हुए नज़र आरहे है. बार बार वीडियो में वो कह रहे है की

साहब मेरी एफआईआर लिख लो, साहब मेरी एफआईआर लिख लो साहब. बहुत मारा है साहब, वो मेरे को मार रहे है साहब, मेरी एफआईआर दर्ज कर लो। वीडियो तुम भी बना लो, एसपी साहब को भेज दो। साबह मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया साहब। प्लीज साहब मेरी चोरी की रिपोर्ट लिख लो, वो लोग सट्टा लिख रहे हैं, रिपोर्ट लिख लो साहब।
अब आपको इस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई बताते है कि आखिर राजेश मूणत ऐसा क्यों कह रहे है
रोने वाला अंदाज़ है सियासी तंज
जो वीडियो आपने देखा उसमें पूर्व मंत्री मूणत रो नहीं रहे है. वह एक तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रहे है कि जब आम पब्लिक अपनी शिकायतों को लेकर पुलिस के पास थाना पहुँचती है तो उसका हाल कैसा होता है. इस वीडियो के जरिए राजेश मूणत ने सरकार और पुलिस प्रशसन पर जबरदस्त तंज कसा है.
वो लोग सट्टा लिख रहे हैं, रिपोर्ट लिख लो साहब
इस वीडियो में वह एक लाइन कह रहे है वो लोग सट्टा लिख रहे हैं रिपोर्ट लिख लो साहब. जिसके कई मायने निकाले जा रहे है. पूर्व मंत्री मूणत का यह अनोखा प्रदर्शन देखकर आप दंग भी हो जायेंगे। हालांकि एक नजर में ऐसा लग रहा है कि पूर्व मंत्री क्यों रो रहे है. मगर वीडियो को अंत तक देखेंगे तो समझ आएगा की वह जनता की तकलीफों और हालातों को नाटकीय ढंग से सबके सामने रख रहे है
WATCH VIDEO HERE :
.
क्यों थाने पहुंचे थे बीजेपी नेता ?

इस दौरान छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने एवं हेट स्पीच मामले में भाजपा नेताओं ने सिविल लाइन थाने में सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ,धनंजय सिंह ठाकुर, विधायक शकुंतला साहू, जयवर्धन बिस्सा के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंप गए ज्ञापन में बताया गया कि सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ,धनंजय सिंह ठाकुर, विधायक शकुंतला साहू, जयवर्धन बिस्सा ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजक टिप्पणी की है। इन नेताओं को नोटिस भेजकर उन पर कार्रवाई की जाए। हेट स्पीच की शिकायत करने वाले बीजेपी नेताओं में प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह आदि शामिल हैं।




सिविल लाइन थाने में हुई नारेबाजी
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से रैली की शक्ल में निकले भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रास्ते पर नारे लगाते हुए सिविल लाइन थाने पहुंचे और वहां भी जमकर नारेबाजी की। सिविल लाइन थाने पहुंचकर भाजपा नेताओं ने प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा, आरपी सिंह धनंजय सिंह ठाकुर शकुंतला साहू जयवर्धन बिस्सा और मंत्री अमरजीत भगत की शिकायत की।

- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें