![CG political News Topchand.com](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/04/image-958.png)
रायपुर, तोपचंद : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव(State President and MP Arun Sao) ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवा बेरोजगारों के साथ छल-कपट करने पर आमादा है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने एक तो साढ़े चार वर्षों तक वादे के बावजूद युवकों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, और अब तमाम मुश्किल शर्तों के बावजूद आए 74 हजार आवेदनों में से 83 फीसदी आवेदन अस्वीकृत पड़े हैं। श्री साव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजनीतिक पाखण्ड का यह ताजा प्रमाण है।
अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना(unemployment allowance scheme) के तहत अब तक 74 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। बेरोजगारी भत्ते को लेकर, पूरे परिवार के बेरोजगार होने 12वीं उत्तीर्ण होने, 2 साल पूर्व पंजीयन होने, परिवार की आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं होने जैसे कई अन्य जटिल नियम कायदे कानून होने के बावजूद 74 हजार युवाओं ने इस हेतु आवेदन किया है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कितनी रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी कांग्रेस के कुशासन की वजह से है।
CG Breaking: BJP नेता प्रज्ञेश तिवारी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक उन्माद फ़ैलाने का आरोप…
अरुण साव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए प्रदेश सरकार ने जो जटिल नियम व शर्तें तय की थीं, उसके बावजूद 74 हजार आवेदन अब तक आना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश में बेरोजगारी नहीं होने के दावे को कोरा झूठ साबित करने के लिए पर्याप्त है, वही साव ने कहा कि बेरोजगार युवकों को इस प्रदेश सरकार ने एक तो रोजगार नहीं दिया, उस पर बेरोजगारी भत्ता देने में भी उसका छलावा सामने आ रहा है।
Corona से 1 महीने में 11 मौतें: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने विभाग को अलर्ट रहने कहा…
कांग्रेस के जन घोषणा पत्र का हवाला देकर कहा कि कांग्रेस ने 10 लाख नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता या फिर रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन न तो युवकों को रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता। घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिहदेव ने तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश के प्रभारी पी एल पुनिया को मीडिया के सामने बताया था कि प्रतिवर्ष बेरोजगारी भत्ता जिसे वह स्टाइपेंड कहेंगे उस हेतु 3 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में करेंगे ,लेकिन प्रदेश के युवाओं को अब तक एक फूटी कौड़ी नहीं मिली छत्तीसगढ़ के युवाओं का कांग्रेस शासन के 5 वर्षों का 15 हजार करोड़ रूपया कांग्रेस सरकार दबा कर बैठ गई है।गौरतलब है कि प्रदेश में इस वक्त लगभग 18 लाख पंजीकृत बेरोजगार है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें