एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद : KBC 15 : टेलीविजन के सबसे पॉपुलर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) ने कई आम नागरिकों को करोड़पति बनाया है. KBC 14 के खत्म होने के बाद अब फैंस को इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
अगर आप भी उनमें से हैं और इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको अब ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा. जी हां, कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन KBC 15 जल्द ही फिर से टीवी पर आने वाला है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन की तारीफ को लेकर शो के निर्माताओं ने बड़ी जानकारी दी है, शो में भाग लेने के लिए कंटेस्टेंट इसी महीने से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 15वें सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. निर्माताओं ने यह घोषणा करते हुए प्रोमो जारी किया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरू होगा.
प्रोमो में बिग बी को होस्ट की सीट पर बैठे हुए देखा जा सकता है जबकि एक महिला हॉटसीट तक पहुंचने का रास्ता खोजने के लिए मैप को देखती है. अंत में वह हॉटसीट पर पहुंच जाती हैं. वह बिग बी से खेल खेलने के लिए कहती हैं, जिस पर वह जवाब देते हैं, हॉटसीट पर पहुंचने के लिए उलूल-जुलूल हाथकंडे मत अपनायिये.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें