दूरियां भी है जरुरी : पति-पत्नी मामूली झगड़े से न घबराएं, थोड़ी अनबन रिश्ते को बनाती है मजबूत

लाइफस्टाइल डेस्क, तोपचंद। Relationship Tips : पति-पत्नी के बीच में झगड़ा होना आज के समय में आम बात हो गई। जरुरी ये नहीं की लड़ाई कितनी हो रही है जरुरी ये है कि कितने जल्दी लड़ाई सुलझ रही और नजदीकियां बढ़ रही। रिसर्च में पता चलता है कि पति – पत्नी में थोड़ा बहुत नोक झोंक होना भी जरुरी है जिससे रिश्ते मजबूती के साथ आगे बढ़ते हैं। छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े तो रिश्तों में मिठास घोल जाते हैं। और उन्हें दूर करने की जगह करीब ले आते हैं। इन 5 पॉइंट्स से समझें क्यों है दूरी भी जरुरी

कितनी है फिक्र

अगर आप किसी बात के लिए उन्हें रोक रहे हैं, या उनको बेहतर बनाने के लिए हल्की फुल्की डांट लगाते हैं, तो इससे पता चलता कि आप अपने बेटर हाफ के लिए कितना अच्छा सोचते हैं. अगर उनके किसी भी एक्शन पर आप रिएक्ट नहीं कर रहे हैं, तो लाइफ पार्टनर को ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको उनकी जरा भी फिक्र नहीं है.

विश्वास बढ़ता है

कपल के बीच में जब बहस होती है और बाद में दोनों मिलकर चीजों को सुलझाते हैं, तो ये उनके बीच के रिश्ते को और मजबूती देता है। इतना ही नहीं बल्कि उनके बीच का आपसी विश्वास भी बढ़ जाता है।

जब उन्हें दिखता है कि वो झगड़ों को भी सुलझाने और मन की कड़वाहट को दूर करने में सक्षम हैं, तो ये उनका अपनी रिलेशनशिप की मजबूती पर विश्वास बढ़ा देता है।

दिल की बातें जुबां तक

कई बार हम गुस्से पर कंट्रोल करके अपने जहन में चल रही बातों को छिपा लेते हैं, लेकिन जब एंगरी होते हैं तो अक्सर दिल की भड़ास निकल जाती है और दिल का हाल बयां हो जाता है.

इससे पार्टनर को भी पता लगता है कि आपको किस बात से तकलीफ होती है, और आइंदा से वो इस बात का ख्याल रखते हैं.

रिश्ते में नहीं रहती कड़वाहट

झगड़े को नकारात्मक रूप से देखा जाता है और कहा जाता है कि ये रिश्ते में कड़वाहट घोल देते हैं। हालांकि, क्वॉलिटी आर्ग्युमेंट कपल्स को करीब लाता है। बातों को मन में रखने की जगह जब उन पर बात होती है, तो मुद्दे सुलझाने में मदद मिलती है। ये रिश्ते में कड़वाहट नहीं घुलने देता।

अपनापन बढ़ता है

साइकोलॉजी के मुताबिक आप सिर्फ उसी इंसान से झगड़ा करते हैं, जिसको अपना मानते हैं. अगर पति और पत्नी के बीच बहसबाजी हो रही है तो इसका मतलब ये है कि दोनों को एक दूसरे में अपनापन नजर आ रहा है, ये मजबूत रिश्ते के लिए सुखद संदेश होता है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त