Topchand.com Exclusive: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों शराब के नशे में धुत युवाओं की हुड़दंगी बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर के किसी ना किसी कोने में इस तरह की घटना देखने को मिल रही है. ऐसे में नालंदा परिसर ऑक्सी रीडिंग जोन के सामने देर रात ऐसे युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है.
नालंदा परिसर ऑक्सी रीडिंग जोन वो जगह है जहां सिर्फ रायपुर के नहीं बल्कि प्रदेश के कोने कोने से आए युवक युवतियां पढ़ाई करने पहुंचते है. ऐसे में इस तरह के लोगों का जमावड़ा इस जगह के माहौल को ख़राब कर रहा है.
परिसर में स्थित कैफ़े के सामने देर रात तक चल रही शराब पार्टी
नालंदा परिसर ऑक्सी रीडिंग जोन के सामने लगभग 4 से 5 कैफ़े है जो की रात भर खुले रहते है. मगर समस्या की जड़ इनके देर रात खुले होने से नहीं है. कैफ़े की वजह से रात में लाइब्रेरी में पढाई करने आने वाले बच्चों को खाने की सुविधा तो मिलती है, लेकिन अब यहां नशेड़ियों के जमावड़े की वजह से इन स्टूडेंट्स को काफी परेशानियां हो रही है. कल देर रात कुछ स्टूडेंट्स ने हमसे संपर्क किया और एक घटना का ज़िक्र किया।
कितनी गोलियां चलाई थी हमलावरों ने अतीक अहमद पर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
उन्होंने बताया की यहां कुछ लड़के कार में आये हुए है और खुले आम शराब पी रहे है. हालांकि उन्होंने साफ़ कहा है ये कोई पहली बार नहीं है. कभी बर्थडे पार्टियों के नाम पर देर रात तक हुड़दंग मचता है तो कभी नशे में धुत युवक तमशा करते है. ऐसे में पढाई के बीच ब्रेक लेकर आये स्टूडेंट्स का लाइब्रेरी के बहार जाना मुश्किल हो जाता है.
हाथ में बियर की बोतल लेकर घूम रहे शराबी
जब हमने देर रात मौके पर पहुंच कर वह का नजारा देखा तो वह काफी चौकाने वाला था. कुछ युवक गेट से सटे हुए कैफे के सामने गाड़ी रखने की जगहों पर कार खड़ी कर शराब पी रहे थे. कोई कार में बैठकर पी रहा था तो कोई कार के बाहर निकल कर हाथ में बोतल लिए टहल रहा था. हमने वहां कुछ देर रुकने का फैसला किया, ताकि तस्वीर और साफ़ हो सके की यहां चल क्या रहा है?
ऐसे में कुछ देर बार गाड़ियों के चारों दरवाजों को खोलकर वह ग्रुप तेज आवाज में म्यूजिक बजाने लगा है. सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात यह है की इस जगह से ठीक कुछ दूर में ही सरस्वती नगर का पुलिस स्टेशन है. दावा ये किया जाता है कि देर रात तक 112 की गाड़ियां यहां गस्त लगाती रहती है. मगर वहा तकरीबन 2 घंण्टे तक हम रुके थे और कोई गाड़ी एक भी बार राउंड पर नहीं आई .
स्टूडेंट्स और गार्ड ने किये चौकाने वाले खुलासे
कुछ देर बाद 2 स्टूडेंट्स लाइब्रेरी से बाहर निकल रहे थे जिनसे हमने बात करने की कोशिश की मगर पहले तो उन्होंने इस बारे में कोई भी बात करने से मना कर दिया। मगर कुछ देर बाद 1 स्टूडेंट ने हमे वहां से कुछ दूर आने को कहा और फिर पूरी बात बताई। जो बात स्टूडेंट्स में बताई वो काफी हैरान करने वाली थी की कैसे इस जगह पर इतनी लापरवाही बरती जा रही है। नाम ना बताने की शर्त पर उसने एक गार्ड को भी हमसे मिलवाया।
पति ने की पत्नी की हत्याः खाने में चावल नहीं बनाने पर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार…
उनका कहना था कि ये कोई नई बात नहीं है. हम इससे पहले भी इस तरह की चीज़ें देखते आ रहे है. महंगी गाड़ियों में देर रात नशे में धुत लड़के लड़कियां यहाँ आते है और तेज म्यूजिक बजा कर शराब पीते हैं. एक किस्सा बताते हुए गार्ड ने कहा कि हमारी सुरक्षा सीमा सिर्फ गेट तक ही है मगर अपने दायरे को पार करके हमने ऐसे लोगों को यहां ये सब करने से मना किया तो उल्टा वह हमें रंगदारी से धमकियां देने लगते है.
लगे गंभीर आरोप
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार कुछ दुकानदार ऐसे है जो इन सब पर रोक लगाने के बजाए बढ़वा दे रहे है. वो उन्हें गाड़ियों तक खाना पंहुचा कर देते है. वही एक स्टूडेंट ने बताया कि पहले एक दो बार पुलिस ने यहाँ दुकानदारों को भी समझाइश दी है की इस तरह की हरकतों को यहां होने ना दे. मगर कुछ भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
धुएं का गुबार और दबंगई
इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो आपको पूरी तस्वीर साफ़ हो जाएगी की कैसे प्रदेश की राजधानी में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में बियर बॉटल के साथ युवक साफ़ कैमरे में कैद हुए.
फोटो 1 और 2ः गाड़ी में बैठा एक युवक हाथ में बियर की बॉटल लिया हुआ है. बियर पी भी रहा है. देर रात तो ड्रिंक एंड ड्राइव का भी केस बनना चाहिए मगर इन्हें इनके देखने वाला ही कोई नहीं है.
वीडियोः
1 किलोमीटर की दूरी पर थाना
नालंदा परिसर ऑक्सी रीडिंग जोन से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है सारस्वरी नगर थाना। आप भी सोच रहे होंगे की इतने नजदीक में पुलिस स्टेशन होने के बावजूद इस तरह के लोगों की हौसले इतने बुलंद कैसे। आपको बता दे कि इस मामले को भी लेकर हमने पूछताछ की तो पता चला की साहब कभी कभी ही गाड़ियों से उतरते है वरना हमेशा सिर्फ गाड़ी आती है और निकल जाती है. कहां क्या हो रहा है इससे किसी को कोई लेना देना नहीं।
बड़ा सवालः
जब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक इलाके का हाल ऐसा है तो फिर सोचिए बाकि जगहों का क्या होगा? पुलिस के कई दावों की पोल भी यह खबर खोलती है.
क्योंकी जब 1 किलोमीटर दूर थाना होने के बावजूद इस तरह की हरकते है तो फिर इनको क्या जो थाने से दूर है. अब देखना ये होगा की क्या पुलिस इस मामले के सामने आने के बाद इस सब पर रोक लगा पाती है? क्या पुलिस उन दुकानदारों को समझाइश देगी जो इस तरह के लोगों को बढ़ावा दे रहे है? या फिर इसी तरह सब चलता रहेगा?
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें