रायपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तर पर अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी के तहत चंद्रपुर विधानसभा के लिए संगठनात्मक बदलाव करते हुए भाजयुमों के राष्ट्रीय नेता सुशांत शुक्ला को पार्टी की तरफ से चंद्रपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। सुशांत शुक्ला विधानसभा क्षेत्र में संगठन के प्रभारी के तौर पर काम करेंगे।
CG Accident : तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर पलटी, 5 मजदूर बुरी तरह घायल
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है। इस नियुक्ति से साफ है भाजपा के तेज तर्रार नेता सुशांत शुक्ला साल के अत में होने वाले चुनाव में चंद्रपुर विधानसभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भाजपा संगठन इस बार चुनावी तैयारी में कहीं कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती,इसलिए विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है। सुशांत शुक्ला की नियुक्ति भी विशेष रणनीति के तहत की गई है।
2018 के पहले विधानसभा सीट भाजपा के पास थी, जहां से दिवंगत नेता युद्धवीर सिंह जूदेव विधायक थे 2018 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास आ गई जहां से रामकुमार यादव वर्तमान में विधायक है। खोई हुई सीट को वापस पाने भाजपा ने मुखर वक्ता सुशांत को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है.वैसे भी सुशांत शुक्ला जूदेव परिवार के करीबी भी है।
CG News : 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें बरामद
सुशांत शुक्ला भाजपा के फायरब्रांड नेता रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव के खास सिपहसलार में शामिल थे। इसके अलावा पूर्व के रमन सरकार में युवा आयोग के सदस्य और भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय टीम में भी शामिल रहे हैं। इस दौरान शुक्ला कई राज्यों के भाजयुमों के प्रभारी भी रहे हैं।
चंद्रपुर में फिर कमल खिलेगा-सुशांत शुक्ला
चंद्रपुर विधानसभा के प्रभारी बनाए गए सुशांत शुक्ला ने कहा की वे जल्द ही विधानसभा का सघन दौरा कर संगठन की कार्य योजना के अनुसार रूपरेखा तैयार करेंगे। भाजपा संगठन मजबूत है चंद्रपुर में सब मिलकर इस बार फिर कमल खिलाएंगे
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें