टीेएस बाबा पर रेणुका सिंह का बड़ा बयान, कहा – एक कमजोर नेता को भाजपा में लाने का कोई फायदा नहीं है

पॉलिटिकल डेस्क, तोपचंद : renuka singh vs ts singhdeo : छत्तीसगढ़ में चुनाव को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. मगर इससे पहले सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ जहां टीएस सिंहदेव की तरफ से लगातार कई बयान सामने आए हैं, तो वही एक बयान यह भी था कि भाजपा में मुझे बुलाएंगे तो भी नहीं जाऊंगा। बयान के बाद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मंत्री सिंहदेव पर बड़ा हमला बोला है।

CG Placement Camp : 10वीं पास युवाओं के लिए भी मौका, 1252 पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

क्या कहा था सिंहदेव ने :

सिंहदेव ने कहा कि, मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा.” सिंहदेव हमेशा कहते रहते हैं कि, “मैं कांग्रेसी हूं. पार्टी फोरम पर मैं अपनी बात रखूंगा. मैं कभी बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा, ताजिंदगी में कांग्रेस में रहूंगा” . वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बयान जोरों से चर्चा में है. टीएस सिंहदेव ने मीडिया में बयान दिया है कि PM बुलाएंगे तो भी भाजपा में नहीं जाऊंगा।

एक कमजोर नेता को भाजपा में लाने का कोई फायदा नहीं है – रेणुका सिंह

दानिक भास्कर में छापी एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि, उन्होंने जनता से जो वादा किया था, उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। कांग्रेस के 36 जन घोषणापत्र को टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में ही तैयार किया गया था। वे चुनाव नहीं लड़ना नहीं चाह रहे हैं। अब जब चुनाव क्षेत्र में जाएंगे, तो जनता उन्हें बख्शने वाली नहीं है।

CG Weather Update : भीषण गर्मी का प्रकोप, इन जिलों में तापमान अधिक, जानें कहां कैसा हाल

इसलिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं। एक कमजोर नेता को भाजपा में लाने का कोई फायदा नहीं है। चुनाव के समय कहा था कि सीएम का चेहरा हूं, इसलिए जनता प्रभावित हो गई। जो खुद कमजोर नेता के सामने सिद्ध हुए हैं, उन्हें भाजपा में लाने का सवाल ही नहीं है।

रेणुका सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन रहेगा यह तय करने का काम केंद्रीय नेतृत्व का है। भाजपा में नीतिगत फैसले हमेशा सामूहिक निर्णय से लिए जाते हैं। भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में काम किया है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता न रहे, इस दिशा में काम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे सांसद और केंद्रीय मंत्री बनाया है। लिहाजा केंद्रीय निर्देश पर हर जिम्मेदारी निभाऊंगी।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त