एक और फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तारः अब तक 18 की गिरफ्तारी, 28 आरोपियों के पाए गए है फर्जी डिग्री…

तोपचंद, रायपुर। फर्जी डिग्री लेकर मेडिकल स्टोर्स चलाने वालों पर रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर मंे ऐसे 28 फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक पाए गए है जिसमें से 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इन आरोपियों ने छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्राप्त करने फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा लगाकर आवेदन किए थे। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर की जांच पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना तेलीबांधा में इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. के तहत मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें: पकड़े गए ये 5 आरोपी जिन्होंने बिरनपुर कांड के वक़्त लगाई थी घर में आग? हादसे में बाल-बाल बचे थे IG आनंद छाबड़ा

दरअसल, डॉ. श्रीकांत राजिम वाले, छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सन् 2021 एवं 2022 में फार्मसी डिप्लोमा/ डिग्री को पंजीयन हेतु कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। आवेदन पत्रों से संलग्न फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री की जांच कराया गया। जांच के दौरान सनराईस युनिवर्सिटी बैगाड राजपुर राजस्थान से रमाकांत निषाद, शीतल कुमार महार, संजय कुशवाहा, सूरज कुमार अग्रवाल, ओ.पी.जे.एस युनिवर्सिटी चुरू राजस्थान से चन्द्रेश कुमार साहू, डामेश्वर कुमार साहू, श्रीधर युनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान से रविन्द्र कुमार साहू, स्वामी विवेकानंद युनिवर्सिटी सागर म.प्र. से खेम लाल धीवर के फार्मेसी डिप्लोमा छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये।

उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल लखनउ से रविन्द्र कुमार द्वारा फर्जी काउंसिल मे पंजीयन की प्रमाण पत्र के साथ एनओसी प्रमाण पत्र हेतु प्रस्तुत करना पाया गया। इसके साथ ही राजस्थान फार्मेसी काउंसिल जयपुर, सत्य साई युनिवर्सिटी सिहोर मध्य प्रदेश, मोनाद युनिवर्सिटी हापुर उ.प्र., जे.एस.युनिवर्सिटी शिकोटाबाद फिरोजाबाद उ.प्र. के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराया गया है।

ये भी पढ़ें: CG News : मछली पकड़ने गए पिता-बेटी की मौत, ऐसा क्या हुआ ? जानें पूरा मामला

इसी प्रकार अन्य आरोपियों द्वारा भी फर्जी प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष छल व बेईमानी पूर्वक अपने फायदे के लिए षडयंत्र पूर्वक आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना पाया गया। इस शिकायत पर तेलीबांधा थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

18 आरोपी गिरफ्तार

इस प्रकरण में इसके पहले 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त किया गया है। वहीं आज आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त किया गया है। प्रकरण में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त