Royal Enfield Electric Bike : बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड, जानें कब होगी भारत में लांच

ऑटोमोबाइल डेस्क, तोपचंद। Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर सकती है। लोग काफी समय से इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं। अब शायद इंतज़ार ख़त्म होगा। क्योंकि इस साल अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप रिलीज किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो टू-व्हीलर कंपनी अगले साल पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेशकर मेटियोर, हंटर, बुलेट, हिमालयन जैसी मोटरसाइकिल सड़कों पर राज करती हैं. वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का दायरा बढ़ने से लोग रॉयल एकर सकती है. कंपनी चेन्नई के पास एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्लान कर रही है.

दमदार पेर्फोमन्स

कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक में 96 वोल्ट का सिस्टम दिया जा सकता है। जिससे बाइक को पेट्रोल बाइक की तरह ही पावर मिल पाएगी।


जो बाइक को स्ट्रॉन्ग परफार्मेंस देगा. वहीं, नए L प्लेटफॉर्म से कई तरह की बॉडी स्टाइल बाइक तैयार करने में मदद मिलेगी. इसे L1A, L1B और L1C के बीच बांटा गया है.

Electric Bike कब होगी Launch ?

रॉयल एनफील्ड की नई इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप इस वित्त वर्ष में सामने आ सकता है. हालांकि, इसे 2024 में लॉन्च किया जाने की संभावना है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को ऑल-न्यू L प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा सकता है.

इंडियन टू-व्हीलर कंपनी स्पेन की स्टार्क फ्यूचर एसएल के साथ मिलकर पहली इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करेगी.

रॉयल इन्फील्ड का नया प्लांट

अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए रॉयल एन्फील्ड तमिलनाडु के चेय्यार में 60 एकड़ जमीन में एक नया संयंत्र लगाने जा रही है। इसमें इलेक्ट्रिक बुलेट का उत्पादन शुरू होगा।

रॉयल एन्फील्ड इस संयंत्र पर कुल एक से लेकर डेढ़ हजार करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है। इसी प्लांट में इलेक्ट्रिक बुलेट काउत्पादन शुरू होगा। जानकारों की मानें तो वर्ष 2024 में यह बाजार में आ जाएगी।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त