टेक डेस्क, तोपचंद। Realme Narzo N55 : Realme ने अपना नया फ़ोन Realme Narzo N55 भारत में लांच कर दिया है। ये नया फोन Realme N-series का पहला मॉडल है। इसका डिजाइन भी बाकी के नार्जो फोन्स से अलग है। इस फोन में MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा रियर कैमरा दिया गया है। फोन को 13 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme Narzo N55 Features :
फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन में मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है जिसे और 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। फोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है।
पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Realme Narzo N55 के साथ कंपनी ने मिनी कैप्सूल फीचर दिया है, जो iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड जैसे काम करता है। मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी ,डाटा उपयोग और कुछ फिटनेस संबंधी डाटा को भी डिस्प्ले करता है।
फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाई-फाई, 4G और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।
Realme Narzo N55 कैमरा :
फोन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। Realme Narzo N55 में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पैक किया गया है।
रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी है।कैमरे के साथ एआई ब्यूटी, फिल्टर, एआई रिकॉग्निशन, नाइट मोड, प्रोफेशनल मोड, पैनोरमा व्यू, पोर्ट्रेट मोड, स्ट्रीट, एचडीआर, 64MP मोड, स्टैरी मोड, क्रोमा बूस्ट, एआई कलर पोट्रेल मोड का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ फोटो, ब्यूटी, फिल्टर, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, एआई सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme Narzo N55 की कीमत :
फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 13 अप्रैल से शुरू होगी।
कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे इस फोन के साथ जिनमें 6 महीने तक की No Cost EMI, 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 4 जीबी रैम वाले फोन पर 700 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें