@ बिट्टू शर्मा
तोपचंद, जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में जांजगीर और चाम्पा शहर के बीच बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 10 साल बाद भी अधूरा है। विभाग 90 प्रतिशत काम पूरा होने की बात करता है पर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से शहरवासियों और राहगीरों में भारी आक्रोश है।
जांजगीर-चांपा जिले में जांजगीर और चांपा शहर के बीच ग्राम खोखसा में, पिछले 10 वर्षों से रेलवे फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज का हो रहा है, 17 जनवरी 2013 को अवरब्रिज के निर्माण का वर्कऑर्डर जारी हुआ था और 2016 तक कार्य पूर्ण करने की मियाद थी पर 2023 तक कार्य पूर्ण नही हुआ है जिससे आमजनता में भारी रोष व्याप्त हैं।
ये भी पढ़ें: CG News: सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए इन 92 अस्पतालों को मान्यता
राहगीरों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
ओवरब्रिज जांजगीर और चांपा दोनों शहरों के बीचो-बीच बनाया जा रहा है। 10 साल पूर्ण हो जाने के बावजूद भी ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, जिससे चांपा और जांजगीर शहर में आवागमन करने वाले, राहगीरों व शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस ओवरब्रिज के दोनों तरफ रोजाना घण्टों घण्टों तक जाम लगा रहता है। दोनों ही शहरों का यातायात प्रभावित भी होता है, जिससे दोनों ही शहरवासी परेशान होते हैं।
जाम में फंसे राहगीरों व शहरवासियों कि मांग है की इस ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो ताकि रोजाना के जाम में फंसने और लेटलतीफी से छुटकारा मिले। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा भी अधूरे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया था, लेकिन ये 10 सालों में 8 से अधिक कलेक्टर के द्वारा निरिक्षण कर दिशा निर्देश दिया गया, लेकिन अब तक रेलवे ओवरब्रिज का काम पूर्ण नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: CM भूपेश का BJP पर निशानाः कहा- निर्दाेषों को नक्सली बताकर जेल भेजा गया
रमेश वर्मा, एसडीओ सेतु निगम
पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग के अधिकारी ने बताया कि ओवरब्रिज खोखसा का काम 90प्रतिशत पूर्ण हो चुका हैं। रेलवे ने अप्रैल तक टाइमलाइन मांगी थी परंतु पीडब्ल्यूडी सेतु द्वारा मई माह के अंतिम तक पूर्ण होने का असार है। कुछ कार्य ऐसे हैं जो धीरे-धीरे चल रहे हैं परंतु उन्हें भी 15 मई तक पूर्ण रूप से कर लिया जाएगा और आम जनता के बीच ये ओवर ब्रिज को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
निरिक्षण कर चुके है ये कलेक्टर
पूर्व कलेक्टर जितेंद शुक्ला
पूर्व कलेक्टर तारन सिन्हा
वर्तमान कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें