Atiq Ahmed के बेटे के एनकाउंटर पर मायावती से लेकर ओवैसी तक, किसने क्या कहा ?

Atiq Ahmad Son Asad Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। उसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था और ये उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए।

विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की आशंका सच साबित हुई- मायावती

Atiq Ahmed Son Asad Encounter : अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, मारा गया शूटर गुलाम भी

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चचार्एं गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चचार्एं गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. घटना के पूरे तथ्य और सच्चाई जनता के सामने आ सके, इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है.

अतीक अहमद के बेटे के एंकाउटर पर भड़के ओवैसी

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंनकाउटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा, क्या जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे…इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो. ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो. ओवैसी ने कहा, बीजेपी कानून के शासन को कमजोर करना चाहती हैं.

Bathinda Military Station में फायरिंग, गार्ड रूम से INSAS राइफल गायब, 4 जवानों की मौत

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी भाईचारे के खिलाफ

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी असद के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एनकाउंटर के बाद ट्वीट करके कहा कि बीजेपी भाईचारे के खिलाफ है। अखिलेश ने ट्वीट किया, ”झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।”

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त