नॅशनल डेस्क : फिर एक बार बीबीसी पर संकटों के काले बादल मंडराने लगे हालांकि पिछले कुछ समय से विषय पर कोई ना कोई आफत आ ही रही पहले ई डी उसके बाद FEMA । बीबीसी ब्रिटेन की कंपनी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) है जो अब मुसीबतों से घिरती नजर आरही है. दरअसल अब ED ने ‘बीबीसी इंडिया’ (BBC India) के खिलाफ विदेशी फंडिंग मामले में कथित तौर पर अनियमितता बरतने के आरोप में FEMA (Foreign Exchange Management Act, FEMA) के तहत केस दर्ज किया है.
क्या है FEMA ? (What is FEMA?)
FERA को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम अर्थात फेमा (FEMA) से बदलने का प्रस्ताव वाजपेयी सरकार द्वारा 1997-98 के बजट में प्रस्तुत किया गया था और यह 1 जून, 2001 को लागू हुआ। भारत में विदेशी मुद्रा लेनदेन से संबंधित नियमों और विनियमों को सरल बनाया गया था और देश में बेहतर विदेशी नकदी प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए FEMA के तहत उदारीकरण किया गया। इस अधिनियम की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं –
भारत के बाहर स्थित किसी भी विदेशी प्रतिभूतियों या अचल संपत्ति को रखने या स्थानांतरित करने के लिए देश के निवासियों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई थी। इसी तरह, एक व्यक्ति जो भारत से बाहर रहता है, वह भारत में रहने के दौरान उसके स्वामित्व वाले शेयरों, प्रतिभूतियों और संपत्तियों को भी अधिकार रख सकता है। NRI खातों के खिलाफ ओवरड्राफ्ट की सीमा 20,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई।
कुछ महिलों पहले आयकर विभाग ने ली थी तलाशी
कुछ महीनों पहले गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री को लेकर बीबीसी विवादों में घिरी थी। केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। बीते साल आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर तलाशी भी ली थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और आयकर अधिकारियों ने कहा था कि बीबीसी समूह की विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिखाई गई आय और लाभ भारत में उनके संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थे। अधिकारियों ने ये भी कहा था कि बीबीसी इंडिया की तरफ से कर का भुगतान नहीं किया गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें