8 घंटे का होगा ब्लॉक, रोड ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते ट्रेन होगी लेट

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन के ए-केबिन और डी-केबिन के बीच उरला गेट समपार संख्या 436 किलोमीटर 844/20-22 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को किया जा रहा है। रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए 08 घंटे 20 मिनिट का ब्लॉक लेकर कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को विलंब से रवाना किया जाएगा।

ये हैं रद्द होने वाली गाडियां:-


दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी


दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी


देरी से रवाना होने वाली गाडियां:


दिनांक 19 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी


दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी


दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी


दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी


दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल 02 घंटे देरी से रवाना होगी


दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को केवटी से चलने वाली 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी


दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी


बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-


दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी


दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08705 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी :-


दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलपुर –कटनी के बीच रद्द रहेगी।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त