
कोरबा, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां पाली थाना क्षेत्र के सिल्ली गांव के पास रोड किनारे मिट्टी लेबल कर रहा रोड रोलर अनियंत्रित होकर पलट गया। नीचे दबने से ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कन्हैयालाल अग्रवाल सड़क समतलीकरण का काम करवा रहा था। रोड रोलर चालक रघु सिंह हर दिन की तरह सड़क की लेबलिंग का काम कर रहा था, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबकर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना कंपनी के कर्मचारियों-अधिकारियों को दी गई। मौके पर अधिकारियों के साथ ही पाली थाना पुलिस भी पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद रोड रोलर चालक को वाहन के नीचे से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। और घटना की जांच में जुट गई है।