रायपुर, तोपचंद। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम की आंखमिचोली जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश देखी जा रही है। वहीं आज सुबह से ही बादल काले नजर आ रहे हैं। बस्तर के कई हिस्सों के अलावे बिलासपुर संभाग के कोरबा सहित कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। मौसम विभाग वे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, बलौदाबाजार के साथ उससे लगे जिलो के लिए अलर्ट जारी किया है। आज इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के साथ, कांकेर और कोंडागांव में मध्यम से तीव्र गति में हवा चलने के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है। बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला लगातार जारी है।
साथ ही एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इन दो सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।मौसम विभाग की माने तो कई जगहों पर अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। एचपी चंद्रा के कहा कि इस दौरान राज्य के तापमान में किसी भी तरह से विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है।
कई जिलों में बदला मौसम
प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कल देर शाम जहां दुर्ग, भिलाई और रायपुर समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई तो वही आज राजधानी रायपुर से लगे 20 किलोमीटर के इलाके में हल्की बारिश आज फिर सुबह देखने को मिली।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें