
तोपचंद, रायपुर। CG Weather: 4-hour alert for 11 districts: छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम बदल रहा है। इस बीच आज मौसम विभाग ने फिर से बारिश को लेकर 4 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश के 11 जिलों में अगले 4 घंटे के दौरान तेज अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कांकेर, नारायणपुर, धमतरी, बालोद, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, गरियाबंद, बीजापुर, बस्तर और कोंडागांव जिले में अगले 4 घंटे के दौरान तेज अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

शाम 7 बजकर 45 मिनट तक के लिए चेतावनी
जारी चेतवानी में बताया गया है कि, दोपहर 3ः45 बजे से शाम 7ः45 बजे तक गरज-चमक और अंधड़ चल सकता है।
