
@बिट्टू शर्मा
तोपचंद, जांजगीर-चांपा। Changed time of schools in Janjgir-Champa: तेज गर्मी के चलते जांजगीर-चांपा जिले में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देशन में बच्चों के स्वास्थ्य व छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा जिले में संचालित शैक्षणिक संस्थाओ के समय में परिवर्तन किया गया है।
ये भी पढ़ें: CG Breaking : इन चार जिलों में भी बदला स्कूल का समय, DEO ने किया आदेश जारी
जारी आदेशानुसार जिले में एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालय की कक्षाएं सोमवार से शनिवार तक प्रातः 07.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी।
इसी प्रकार ऐसे विद्यालय जहाँ कक्षाएँ दो पालियों में संचालित होती है, वहाँ प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षाएं 07.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय की कक्षाएं 11.30 बजे से 04.30 बजे तक संचालित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।