
तोपचंद, Twitter Logo Changed : एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से कई बड़े बदलाव के ऐलान किए हैं। एलन मस्क ने एक बार फिर सब को चौंकाते कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस बार एलन मस्क ने twitter के लोगो को क्रिप्टो के DOGE कॉइन के डॉगी से बदल दिया. इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं.
नीली चिड़िया की जगह डॉगी
सोमवार रात से यूजर्स को ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता नजर आ रहा है। इस लोगों को देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE और #TwitterLogo ट्रेंड करने लगा। पहले यूजर्स को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है। हालांकि कुछ देर बाद Elon Musk ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया।
एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
एलन मस्क ने मंगलवार रात करीब 12.20 बजे एक फोटो ट्वीट की। जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा है। वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिड़िया की फोटो है। जिसके बाद डॉगी पुलिस ने कह रहा है कि ये पुरानी फोटो है। एलन के इस ट्वीट के बाद सभी तरह के कसायों पर विराम लग गया। ये क्लियर हो गया कि Logo में बदलाव Elon Musk ने किया है
मोबाइल एप में कोई बदलाव नहीं
खास बात यह है कि ट्विटर के मोबाइल एप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कुत्ते की छवि (शिबा इनु की) को डॉगकॉइन ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी के लोगो के रूप में जाना जाता है, जिसे 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था।