
नेशनल डेस्क : Horrific road accident : तमिलनाडु में सोमवार को सरकारी बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर से कई जिंदगियां तबाह हो गई। राज्य परिवहन निगम की बस और ट्रक के बीच हुए टक्कर में तीन महिलाओं की जान चली गई है। बस में 47 लोग सवार थे. इस हादसा में सात लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह एक्सीडेंट राज्य के शिवगंगा जिले के थिरुमनजोलाई के पास हुई।

