
रायपुर, तोपचंद : नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने आज अपने भिलाई निवास में कन्या पूजन किया। सीएम भूपेश बघेल ने अपने भिलाई निवास में परिवार के साथ कन्या पूजन की. पूजा के बाद सीएम ने कन्याओं को भोज कराया और चुनरी भेंट की. सीएम के साथ उनकी पत्नी भी कन्याओं की तिलक लगाते नजर आई. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल रहे.

सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है,’ कन्याओं को शक्ति स्वरूपा देवी मां का पूजन और कन्या भोज’.


