अब 10 हजार से भी कम में खरीद पाएंगे iPhone 11, आपको नहीं पता होगा ये ऑफर

टेक डेस्क, तोपचंद। iPhone 11 under 10,000 : अगर आप भी iPhone खरीदने की इच्छा रखते हैं लेकिन आपके बजट से बाहर है। तो ये ऑफर आपके लिए है। अब आप 10,000 से भी कम में नया iPhone अपने नाम कर सकते हैं। ये ऑफर आपके लिए फ्लिपकार्ट लेकर आया है।

फ्लिपकार्ट पर 5,901 रुपये की कटौती के बाद Apple iPhone 11 की कीमत 37,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा अगर आप 5,000 रुपये और उससे ज्यादा के ऑर्डर पर बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI की पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक की यानी 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इससे डिवाइस की कीमत घटकर 36,999 रुपये हो जाती है.

इसके अलावा फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले में 27,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के बाद ये डिवाइस सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Apple iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होने के बाद इस डिवाइस को बंद कर दिया गया था.

iPhone 11 Display

Apple iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन की मैक्सिमम ब्राइटनेस 625 nits है। फोन Nano SIM व eSIM को सपोर्ट करता है।

iPhone 11 Performance

Apple iPhone 12 में A13 Bionic चिप से लैस है, जिसके साथ फोन में 64GB और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन में TouchID के साथ FaceID का सपोर्ट भी दिया गया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त