
नेशनल डेस्क, तोपचंद : Indore Temple Accident : इंदौर में राम नवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. हादसा रामनवमी के मौके आयोजित हवन के दौरान हुआ है।
जब एक पुरातन बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। 19 लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया है। आधिकारिक रूप से मौत के आंकड़े की पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि बावड़ी के अंदर से 13 लोगों के शव निकाले गए हैं। डीसीपी महेश चंद जैन ने मौत की पुष्टि की है।

हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास हैं।
Indore Accident: रामनवमी पर बड़ा हादसा, बावड़ी की छत धंसी, हादसे में 4 की मौत

हादसे की खबर मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और बावड़ी में गिरे हुए लोगो को निकालने का काम शुरू किया गया. इसमें 19 लोगों को टीम ने रेस्क्यू कर लिया.