
Karnataka Election 2023 Dates: तोपचंद : कर्नाटक के चुनावी बिगुल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वहीं अब कर्नाटक में चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है तथा नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कर्नाटक में 5.22 करोड़ मतदाता हैं. जबकि 9.17 लाख नये वोटर जोड़े गये हैं.
कर्नाटक में 9.17 लाख नये वोटर जोड़े गये : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कर्नाटक में पहली बार के मतदाताओं में 2018-19 से 9.17 लाख की वृद्धि हुई है. 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में डाल सकेंगे वोट.