

तोपचंद, जांजगीर-चाम्पा। ED raid at KSK Mahanadi Power Plant: छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही ED के अधिकारीयों ने कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की है. नेताओं से लेकर कई कारोबारियों और अधिकारीयों के दफ्तरों में जाँच कार्रवाई चल रही है. इस बीच जांजगीर-चंपा जिले से भी ED को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों का CGBSE ने बढ़ाया मानदेय, देखें किसे कितना मिलेगा…
खबर है कि, जांजगीर-चंपा जिले में स्थित केएसके महानदी पावर प्लांट में ईडी के अधिकारियों ने दबिश (ED raid at KSK Mahanadi Power Plant) दी है. जानकारी के अनुसार, मुलमुला थाना के नरियरा बनाहील गांव में स्थापित पावर प्लांट में छापा मारा गया है. ईडी के अधिकारी कोयले से जुड़े मामले में जांच कर रहे हैं. वहीँ CRPF के जवान भी तैनात है.
ED के अधिकारी प्लांट में दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. साथ ही पॉवर प्लांटों से राख परिवहन का काम करने वाली कंपनी ब्लैक स्मिथ के दफ्तर पर भी ईडी ने दबिश दी है.