
नेशनल डेस्क, तोपचंद : महाराष्ट्र के पुणे जिले से रविवार को एक भयानक घटना सामने आई, जिसमें भारी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करने पर एक मोटरसाइकिल सवार की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. हादसा रविवार को पिंपरी-चिंचवाड़ के काटे वस्ती इलाके में हुआ.
CG Accident: बार बार यात्री चिल्लाते रहे ‘ स्पीड कम करो ‘, ड्राइवर की गलती से पलटी बस, 6 यात्री घायल
CG Breaking : नक्सलियों की करतूत, IED ब्लास्ट होने से CAF का जवान शहीद
वाहन चालक ने कंक्रीट के डम्पर को गलत साइड से ओवरटेक करने का प्रयास किया. वाहन से नियंत्रण खोने के बाद बाइक सवार ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया.