

सारंगढ़, तोपचंद। छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां सारंगढ़-सरायपाली मार्ग में तेज रफ्तार डंपर ने 5 बच्चों को कुचल दिया। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पांचों बच्चे तालाब में नहाने जा रहे थे। तभी सड़क पार पार कर ही रहे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ़्तार डम्पर ने पाँचों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में दो की दर्दनाक रूप से मौत हो गई वहीं अन्य तीन गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं बच्चों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। शासन प्रशासन मौके पर मौजूद है। सारंगढ़ SDOP स्नेहिल साहू ने मामले की जानकारी दी।