

तोपचंद, सूरजपुर। मौसम बदलने के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान सूरजपुर जिले में बिजली गिरने की घटना सामने आई है। इससे दो लोगों की मौत होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि, पीड़ित प्रतापपुर विकास खंड के मदननगर गांव में गन्ने के खेत में काम कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Read More: जादू-टोना के शक में हत्याः भागते वक्त गिर गया फोन, दोनों आरोपी गिरफ्तार…
पेड़ के नीचे थे सभी लोग
मृतकों की पहचान मोहनलाल पंडो (40) और रमेश आयाम (21) के रूप में हुई है, वहीं अमित आयाम (28) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बारिश के दौरान तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। बिजली गिरने से वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पंडो और रमेश को मृत घोषित कर दिया गया और अमित का इलाज किया जा रहा है।