
TV Actress Nilu Kohli’s Husband Passes Away: टीवी एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर कोहली का निधन हो गया है. बताया गया कि वे बिलकुल ठीक थे और गुरुद्वारे से घर लौटने के बाद बाथरूम गये थे. उस दौरान केवल एक नौकर उनके घर पर मौजूद था. जब देर तक वे बाथरूम से बाहर नहीं निकले तो नौकर ने जाकर बाथरूम का दरवाज़ा खोला तो वे वहां मृत पाए गए. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत बाथरूम में फिसलने के चलते हुई है.
घर पर मौजूद था हेल्पर
एक्ट्रेस की खास दोस्त वंदना ने हरमिंदर सिंह की मौतकी पुष्टि की है। वंदना ने बताया कि शुक्रवार को हरमिंदर सिंह बाथरूम गए हुए थे। उस दौरान घर पर उनके साथ केवल एक हेल्पर मौजूद था। हेल्पर उस वक्त खाना बनाकर हरमिंदर सिंह के बाहर आने का इंतजार कर रहा था ताकि वो उन्हें खाना परोसे।
हालांकि जब काफी समय बाद भी एक्ट्रेस नीलू के पति हरमिंदर बाहर नहीं आए तो हैल्पर ने पहले उन्हें कमरे में ढूंढा। जब वो कमरे में नहीं मिले तो उन्हें हैल्पर ने बाथरूम में गिरा हुआ पाया। इसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थीं।