
बिलासपुर, तोपचंद। जिले में मोबाइल ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। जहां फोन की बैटरी फटने से हड़कंप मच गया। एक युवक मोबाइल सुधरवाने शॉप पंहुचा था जब दुकानदार मोबाइल खोलकर देख ही रहा था, तभी अचानक बैटरी फट गई.
जिस समय युवक दुकान में मोबाइल सही कराने पहुंचा था। उस समय वहां और भी लोग मौजूद थे। उनके सामने ही दुकान संचालक ने मोबाइल की बैटरी जैसे ही खोलकर देखा तब अचानक बैटरी फट गई और आग के साथ चिंगारी उठी। पटाखा फूटने जैसी आवाज सुनकर दुकान में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, दुकान के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मोबाइल दुकान पहुंच गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक अपने पुराने सैमसंग मोबाइल की बैटरी दिखाने आया था। जो कि खोलते ही फट गई।