CG News: 10 कट्टे धान के लिए नातियों ने कर दी दादी की हत्या, दादा भी गंभीर, गिरफ्तार…

तोपचंद, गरियाबंद। गरियाबंद जिले में दो नातियों ने अपनी दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। इन दोनों नातियों ने 10 कट्टे धान के लिए अपनी दादी की हत्या की है। मामले में पुलिस ने मृतका के दोनां नातियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीटः BJYM जिला अध्यक्ष के सिर फटने के बाद कांग्रेस भवन का घेराव…देखें वीडियो

मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है। मृतिका के पति साधुराम निषाद ने पुलिस को बताया कि खरीफ फसल का 10 कट्टा धान बेचने की बात को लेकर रात्रि करीबन 08.00 बजे उनके दोनों नातीयां के साथ उनका और उनकी पत्नी घूरसा बाई का विवाद हुआ।

नाती भूपेन्द्र एवं लोकेश निषाद ने उन्हें जमीन में पटक हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की। वही मारपीट के दौरान जहां दादा साधु राम को गले व कमर में चोट आई वहीं उनकी पत्नी के पीठ, कमर में चोट आई जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल नयापारा राजिम ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read More: जगह-जगह दरारेंः PMGSY सड़क की ऐसी हालत, धंसा पुल, उखड़ रही सड़क, आने-जाने में परेशानी…

वही थाना प्रभारी जयसिंग धुर्वे द्वारा टीम गठित कर संदेही के ग्राम अंतरमरा जाकर घेराबंदी कर भूपेंद्र व लोकेश निषाद को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें दोनों ने अपने दादी घूरसा बाई निषाद को धान बेचने की मामूली बात पर जमीन में पटककर लात घुसों से मारने की बात कबूली। पुलिस ने दोनों आरोपी भूपेंद्र व लोकेश निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल गरियाबंद भेज दिया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

Press ESC to close

FACT CHECK: Leaked! Shah Rukh Khan और Salman Khan फिल्म ‘टाइगर 3’ वीडियो जून में इन 12 दिनों तक बंद रहेंगे Bank, निपटा लें अपना काम गर्मियों में आप भी खाते हैं रोज दही? तो दें ध्यान! भूलकर भी ना करें ये काम अगर आप भी है SBI के ग्राहक तो जल्द ही निपटा लें ये काम, 30 जून से नियम में होगा बदलाव क्यों बड़े बुजुर्ग कहते थे की खाली पेट लेहसुन खाओ? जानिए इसके जबरदस्त फायदे