

बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार बाइक ब्रिज के पिलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि, महाराणा प्रताप चौक के पास ओवर ब्रिज के नीचे पिलर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में एक युवक ने अपनी जान गवा दी मृतक की पहचान अकलतरा निवासी तरनजीत सिंह के नाम से की गई है। दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
