तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज जंगल में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा। धरमलाल कौशिक ने यह मुद्दा उठाया। जिसपर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बिलासपुर डीएफओ के खिलाफ जांच की घोषणा की। वन मंत्री ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में पांच लोगों को सस्पेंड किया गया है।
दरअसल, धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि क्या मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर के आदेश पर अक्टूबर, 2021 में आमागुड़ा, भालुमुड़ा और परिक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत अनियमितता व अन्य के संबंध में जांच समिति का गठन किया गया था? मार्च 2022 में उप वन मंडलाधिकारी कोटा द्वारा जांच प्रतिवेदन वनमंडलाधिकारी बिलासपुर को प्रस्तुत किया गया था। जांच में कौन दोषी पाया गया है?
Read More: COVID-19 New Variant: क्या फिर हो रही देश में कोरोना की वापसी, नए XBB1.16 वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन
ये वन कर्मचारी निलंबित
वनमंत्री अकबर ने बताया कि जांच में वन क्षेत्रपाल विजय कुमार साहू, उप वन क्षेत्रपाल सेवक राम बैगा, वन पाल मोहम्मद शमीम, वन रक्षक हितकुमार ध्रुव और मुलेश कुमार जोशी दोषी पाए गए थे। इन सभी को निलंबित किया गया है. कौशिक ने कहा कि भुगतान के पूर्व निरीक्षण की जवाबदारी किसकी थी? मंत्री ने बताया कि परिक्षेत्र अधिकारी के अंतर्गत सब कार्य होते हैं। रेंजर की जवाबदारी होती है। कौशिक ने पूछा कि क्या डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई होगी?
वन मंत्री ने बताया कि जांच हुई है। जो दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने अंतिम भुगतान से पूर्व डीएफओ की जिम्मेदारी होना स्वीकार किया। साथ ही, जांच कराने का आश्वासन दिया.। डीजल का भुगतान नहीं होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर वन मंत्री ने कहा कि वे 6 महीने में भुगतान कराएंगे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें