

तोपचंद, रायपुर। Holiday in schools on March 23: छत्तीसगढ़ में “चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव पर स्कूलों में छुट्टी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने असमंजस की स्थिति को दूर कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने स्पष्ट आदेश जारी कर लिखा है कि 23 मार्च, 2023 को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत रहेंगी। राज्य के समस्त नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूलों (जहाँ परीक्षायें आयोजित है को छोड़कर) में दिनांक 23 मार्च, 2023 दिन गुरुवार को “चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।
देखें नया आदेश..
