पूर्व मंत्री मूणत ने कहा- मैं शुरू से ही टार्गेट में हूँ, मेरी सुरक्षा हटाई लेकिन मुझे डर नहीं…

तोपचंद, रायपुर। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने, स्काईवॉक और कई फ्लाईओवरों के निर्माण पूरा नहीं करा पाने का आरोप लगाया। साथ ही उनको टार्गेट करने का आरोप भी लगाया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री मूणत ने स्काईवॉक मुद्दे पर कहा कि, हमने अपने कार्यकाल में इस शहर को संवारा है। स्काईवॉक को लेकर 3 कमेटियों का गठन किया गया है। 2019 में स्काईवाक के मुद्दे पर विधायक सत्यनारायण शर्मा के अध्यक्षता में गठित होती है और सभी अधिकारी और लोकल सदस्य इसमें शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें: फैट से फिट हुई Hansika Motwani, लोग बोले- डाइटिंग पीक पर है…

मूणत बोले व्यक्तिगत लड़ाई के चलते विकास ठपः मूणत

जनप्रतिनिधियों को रिपोर्ट राज्य सरकार ने प्रस्तुत की। सर्वे के अनुसार, 67 प्रतिशत जनता ने स्काईवॉक के उपयोग करने की बात कही। क्या सरकार इसका निर्णय करेगी? मेरा अभी भी यह मानना है कि सरकार इसपर कोई निर्णय नहीं लेगी।

व्यक्तिगत लड़ाई को लेकर सरकार शहर के विकास को अवरुद्ध करना चाहती है। हर तरह के रिपोर्ट सरकार के पास आ चुकी है तो शहर के विकास को अवरुद्ध करने की मंशा क्यों..? जो जनता के लिए बना हुआ है उसका उपयोग जनता करे। मूणत ने कहा कि, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सरकार का विजन नहीं है।

सरकार पर तंज कसते हुए बोले पूर्व मंत्री मूणत

लगभग 700 करोड़ की लागत से बीजेपी सरकार ने काम शुरू किया था जिसमें 5 काम अब भी अधूरे पड़े है। अंडर ब्रिज, रायपुर भिलाई तक एनएचआई के माध्यम से फ्लाईओवर, एक्सप्रेसवे सभी अधूरे है। साढ़े 4 सालों में सरकार के कोई भी काम पूरे नहीं है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्काईवॉक के लागत बढ़ने की रिपोर्ट सौंपी। इस सरकार में नहीं तो 2024 में बीजेपी इस स्काईवॉक को पूर्ण करेगी, यह संकल्प हमारा है।

ये भी पढ़ें: ‘जबतक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, हड़ताल जारी रहेगा’: स्कूल-सफाई कर्मचारी संघ, रायपुर में बड़ा प्रदर्शन…

टार्गेट करने का लगाया आरोप

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल उन्हें लगातार टारगेट करते आये हैं। फर्जी सीडी कांड के अभियुक्त उन्हें हमेशा टारगेट करते रहे हैं। उन्हें इस बात का पूर्ण यकीन है कि अदालत में उनके पक्ष में ही फैसला आएगा।

मूणत ने कहा कि, जो लोग इस शहर में दारु बेच रहे हैं उन्हें सुरक्षा दी गई है। मेरी सुरक्षा सरकार बनते ही 2 महीने में हटा दी गई। लेकिन वह जनता के बीच रहने वाले नेता है उन्हें किसी बात का भय नहीं है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त