रायपुर, तोपचंद : CG Vidhansabha Updates : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज हंगामेदार रही. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लेकर सदन में आज जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष की ओर से पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक ने शेष आवास के मुद्दे पर सवाल किए. पुन्नूलाल मोहले ने राज्य सरकार से सवाल किया कि
कितने लोगों को राज्य सरकार ने अब तक आवास बनाकर दिये हैं। विपक्ष बार-बार ये कहता रहा का राज्य सरकार ने गरीबों के लिए जितने आवास देने की बात कही थी, उसे पूर्ण नहीं किया।
गलत जवाब देने का आरोप
शिवरतन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने आवास को लेकर सदन में गलत जानकारी दी है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री घुमा-घुमाकर जवाब दे रहे हैं.
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि
बजट में भी आवास की राशि का प्रावधान किया या है। इससे पहले मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 88,764 हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 62,336 अपूर्ण है, तथा 2,36,815 आवास अप्रारंभ है। वित्तीय संसाधन की कमी के कारण आवास में देरी हो रही है।
पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने स्वीकार किया कि कोरोना काल में राज्यांश नहीं दे पाए थे. जो भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें आवास दिलाएंगे. इसे लेकर मंत्री चौबे के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें