एंटरटेनमेंट डेस्क; Naga Chaitanya Custody : कस्टडी नागा चैतन्य की आगामी फिल्म है, जो तेलुगु और तमिल में अभिनेता की पहली द्विभाषी फिल्म है. वेंकट प्रभु फिल्म के निर्देशक हैं. इसके अलावा, यह पहली बार है जब नागा चैतन्य इंटेस पुलिस वाले की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. फिल्म के इंटेस पोस्टर सामने आए हैं. साथ ही टीजर कल यानी 16 मार्च को शाम 4.51 बजे होगा. वहीं फिल्म की बात करें तो फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Naga Chaitanya और Krithi Shetty की फिल्म Custody का टीजर रिलीज
