
रायपुर, तोपचंद। राजधानी रायपुर में दो दिनों तक मांस – मछली की दुकान पूरी तरह बंद रहेगी। नगर पालिका क्षेत्र में 22 मार्च बुधवार को चेट्रीचण्ड एवं 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के पावन अवसर सारी नॉनवेज की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। रायपुर नगर पालिका निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी कर दिया है।
CG News: प्रदेशभर की महिला पर्यवेक्षक धरने पर, अनिश्चितकालीन आंदोलन की दी चेतावनी…
22 मार्च बुधवार को चेट्रीचण्ड एवं 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के पावन अवसर पर किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। इसके लिए सभी जोन क्षेत्रों में सतत निरन्तरता से पर्यवेक्षण किया जाएगा।