
@दिनेश नथानी
तोपचंद, कांकेर। कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर में सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भानूप्रतापपुर-कांकेर मार्ग क्रास नाला के पास यह हादसा हुआ है।
Read More: एक्शन सीक्वेंस के दौरान Divya Khosla Kumar को लगी चोट, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए….
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता के साथ लड़की देखने गया था। वापस लौटने के दौरान अपने पिता को घटनास्थल के पास ही स्थित वनोपज नाके पर बैठाकर भजिया लेने होटल जा रहा था इसी दरमियान एक सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक चिचगांव निवासी बताया जा रहा है। भानूप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।