बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा कोटा के बेलगहना के दार सागर चौक का है।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक पेंड्रा से रतनपुर की जा रहे थे। तभी चौक के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मृतकों के आधार कार्ड मिले जिससे उनकी पहचान की गई। और उनके परिजनों को सुचना दी गई।

हादसे के बाद आस -पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच बेलगहना चौकी पुलिस ने शुरू कर दी है।