तोपचंद, बिलासपुर। बिलासपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों के चपेट में ले लिया और दूर तक घसीटा इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।

Read More: 5 घंटे का सफर अब दो घंटे में, दिल्ली से 2-12 घंटे की रेंज में होंगे 12 शहर, गडकरी का बड़ा ऐलान

घटना कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी की है। बताया जा रहा है कि, बेलगहना के दार सागर चौक के पास यह हादसा हुआ। सराईपाली निवासी चंद्रशेखर गंधर्व अपने भाई को छोड़ने के लिए पेंड्रा गया था। उसके साथ उसका दोस्त मुन्ना गंधर्व भी था। भाई को छोड़कर दोनों वापस कोटा जा रहे थे। तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।